Posts

Showing posts with the label Ganesha puja

Featured Post

बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

Image
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba Birthday ) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।  हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कौन थे श्री खाटू श्याम जी? शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र...

धन धान्य भर पूर्ण रहने के गणेश जी के आसान उपाय।

Image
धर्म डेस्क :- बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है। भगवान गणेश जी का किसी भी पूजन व शुभ कार्य में विशेष महत्व है। मान्यता है कि गणेश जी के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता और इसलिए सबसे पहले उनकी पूजा की जाती है। बुधवार के दिन गणपति जी का व्रत रखने के साथ विधि-विधान से पूजा करने का विधान है।  मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।  इसके अलावा आज के दिन यदि कुछ ज्योतिष उपाय।  शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल दूध क्यों चढ़ाया जाता है और क्या इस का महत्व। बुधवार के उपाय   बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं।  ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।  आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं।  ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।  बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आन...

बुधवार के दिन करें गणेश जी जाप होंगे हर कष्ट दूर।

Image
धर्म डेस्क :- बुधवार भगवान गणेश की उपासना और भक्ति के लिए बेहद खास होता है। कहा जाता है कि कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए भी बुधवार का दिन बेहद शुभ होता है। माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है। इसके साथ ही, व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद गणेश जी की उपासना करें।  गणपति को उनकी प्रिय चीजें मोदक या लड्डू का भोग लगाएं और दूर्वा अर्पित करें। इससे गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों पर अपार कृपा बरसाएंगे।  वास्तु टिप्स :- सोमवार को इस तरह करे देवों के देव महादेव का अभिषेक होगी हर मनोकामना पूरी। बुध को मजबूत करने के उपाय यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान या हरे वस्त्रों का दान करें। इसके अलावा इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। 'ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।। ' बुधवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से भी व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस...

विघ्नहर्ता गणेश जी बुद्धि के दाता को प्रसन्न करने के सरल उपाय।

Image
धर्म डेस्क :- भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वे अपने भक्तों की सारी परेशानियां, विघ्न बाधाएं दूर करते हैं। गणेश जी को गणों का स्वामी होने के कारण गणपति भी कहा जाता है। सभी देवताओं में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है। इसलिए कोई भी कार्य करने के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इससे कोई भी कार्य निर्विघ्न रुप से संपन्न हो जाता है। गणेश जी को बुद्धि का देवता भी माना गया है। किसी भी कार्य में बाधा आ रही है तो गणेश जी को प्रसन्न करके उन बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है। इन छोटे सरल उपायों को करके आप गणेश जी की कृपा पा सकते हैं।  कुंडली में केतु ग्रह की दशा सुधारने के लिए करें ये उपाय हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता गणेशजी को कहा जाता है। रिद्धि- सिद्धि के दाता और शुभ - लाभ के प्रदाता भगवान गणेश को कहा जाता है। भक्तों की बाधा, संकट, रोग - दोष तथा दरिद्रता को गणेश जी दूर कर देते है। समस्त प्रकार के संकट उनकी पूजा से खत्म हो जाते हैं साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति व्यक्ति को होती है। गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं। इसलिए गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए मोदक का भोग लगाएं। सच्चे मन से मोदक का...

बुद्धि के दाता भगवान गणेश को प्रसन्न करने अचूक उपाय।

Image
धर्म डेस्क :- हर काम में सफलता पाने और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन कुछ उपायों को जरूर अपनाएं, ताकि जीवन से सारी समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएं।  बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना जाता है कि और कहते हैं कि गणेश जी बुद्धि के दाता है।  बुधवार के दिन गणेश जी को दूब या दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए।  यदि आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद बना रहेगा।  जानिए नवरात्रि के समय माता के कितने रूपों पूजा की जाती है और क्या है उनका रहस्य। बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।   सिंदूर: श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। गुरुवार के दिन हल्दी मिश्रित सिंदूर उनके चरणों में रखने से मनोवांछित फल शीघ्र ही मिलता है। परिवार में हो रहे कलेश और लड़ाई झगड़े के निवारण के ...

बुधवार को करें ये आसान उपाय मिलेगी सूखा शांति और धन दौलत लाभ।

Image
धर्म डेस्क :-  हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होते हैं और आज बुधवार का दिन है, आज का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि गणेश जी प्रसन्न हो जाएं तो जातक पर विशेष कृपा बरसाते हैं। जिसके बाद आपके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी। बुधवार के दिन आपको कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए जिससे गणेश जी को प्रसन्न किया जा सके। यहां हम आपको बुधवार के दिन किए ताने वाले 7 सरल उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।  जानिए युधिष्ठिर ने माता कुन्ती को श्राप क्यों दिया था । हर व्यक्ति की कामना होती हैं की उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो । वैसे भी शास्त्रों में और हमारे पूर्वजों ने घर को मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा हैं कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं, कभी की किसी बुरी नजर नहीं लगती । लेकिन वहीं घर-परिवार का वातावरण अनुकूल...

विघ्नहर्ता गणेश जी के मंत्र : पूजा सम्पूर्ण विधि और इन मंत्रों का जप करेंगे तो जल्दी सफल हो सकती है पूजा।

Image
धर्म डेस्क:- गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं इसीलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है।  मान्यता है कि बुधवार का दिन गणेश जी का प्रिय दिन है, इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करते हैं।  पितृदोष और देव दोष से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, मिलेगा लाभ गणेश जी की पूजा विधि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं।  बुधवार के दिन प्रात:काल उठकर नित्यक्रम से निवृत होकर स्नान करें, इसके बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए। गणेश जी का ध्यान लगाएं और पूजा प्रारंभ करें यदि इस दिन व्रत रखना है तो विधि पूर्वक व्रत का संकल्प लें। पूर्व या उत्तर की तरफ मुख करके बैठकर पूजा प्रारंभ करें। गणेश जी को पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि का चढ़ाएं।  गणेश जी को सूखा सिंदूर का तिलक लगाएं।  इसके उपरांत भगवान गणेश जी की आरती करें और गणेश मंत्र का जाप करें।  पूजा में दुर्वा घास का प्रयोग अवश्य करें।  गणेश जी दूर्वा घास चढ़ाने से प्र...

गणेश जी को नहीं चढ़ाई जाती तुलसी और गणेश जी क्यों दिया तुलसी को श्राप आइए जानिए

Image
धर्म डेस्क। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान श्री गणेश जी पूजा की जानी जरूरी है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं भगवान गणेश खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वह भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं। शास्‍त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है। लेकिन प्रथम पूज्य गणपति भगवान को तुलसी अर्पित करना या उनके भोग में शामिल करना वर्जित माना जाता है।  पौराणिक कथा के अनुसार एक बार गणपति जी गंगा किनारे तपस्या कर रहे थे। वहाँ गंगा तट पर धर्मात्मज कन्या तुलसी भी अपने विवाह के लिए तीर्थयात्रा कर रही थी। गणेश जी सिंहासन पर बैठे हुए थे और चंदन का लेपन के साथ उनके शरीर पर अनेक रत्न जड़ित हार और गले में उनके स्वर्ण-मणि रत्न पड़े हुए थे और कमर पर रेशम का पीताम्बर लिपटा हुआ था। उनकी छवि बेहद मनमोहक लग रही थी। तपस्या में विलीन गणेश जी को देख तुलसी का मन उनके प्रति आकर्षित हो गया। उन्होंने तपस्या भंग के दी और गणपति जी को तपस्या से उठा कर...

बुधवार का दिन भगवान गणेश जी पूजा क्यों की जाती है , और गणेश जी की पूजा कैसे करनी चाहिए. जिससे होगी गणेश जी कृपा |

Image
शास्त्रों में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेशजी का माना जाता है। इसके अनुसार,माता पार्वती की कृपा से जब बाल गणेश की उत्पत्ति हुई थी,तब उस समय भगवान शिव के धाम कैलाश में बुध देव उपस्थित थे। बुध देव की उपस्थिति के कारण श्रीगणेश जी की आराधना के लिए वह प्रतिनिधि वार हुए यानी बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधान बन गया। शुद्ध आसन पर बैठकर सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित कर, गणेशजी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं और इनकी आरती करें।भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है. ऐसा माना जाता है कि विनायक को दूर्वा अत्यंत प्रिय है. 3 या 5 पत्तियों वाली दूर्वा को सबसे उत्तम माना जाता है. दूर्वा चढ़ाने से गणपति जी प्रसन्न होते हैं अंत में भगवान गणेश जी का स्मरण कर ॐ गं गणपतये नमः नामक मंत्र का जाप करना चाहिए।  भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय मोतीचूर के लड्डू भी बेहद ही पसंद हैं. ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मोदक के लड्डू या मोतीचूर के लड्डू जरूर चढ़ाएं. शास्‍त्रों में बुधवार को गाय की सेवा करना परमपुण...

बुधवार कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी, 19 अक्टूबर 2022 का इस दिन शुभ कार्य भी कर सकते हैं

Image
हिंदू धर्म में हर शुभ काम अच्छा मुहूर्त देखकर किया जाता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार अशुभ समय में किए काम मनचाहा परिणाम नहीं देते। यही कारण है कि पंचक में बहुत से शुभ काम करने की मनाही है।  पंचक के दौरान जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनाना चाहिए, ऐसा विद्वानों का कहना है। इससे धन हानि और घर में क्लेश होता है।पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं। पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं। कार्तिक मास का दूसरा बुधवार है। मान्यता के मुताबिक बुधवार के दिन खास तौर पर शिवजी और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना का की जाती है। श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। गणपति जी प्रथम पूज्य देवता हैं। इसलिए किसी भी शुभ काम की शुरुआत बिना इन्हें याद किये नहीं की जाती है।मान्यता है कि गणेश जी  के आशिर्वाद से किसी भी काम में विघ्न नहीं पड़ता है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है। जीवन...

बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा करने बन सकते बिगड़े काम | जानें इस दिन व्रत करने के नियम और फायदे

Image
बुधवार दिन श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती  है। आखिर गणेश जी की पूजा के लिए विशेष दिन के तौर पर बुधवार ही क्यों है।हिन्दू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता या देवी को पूजा की जाती  है, उस दिन उस देवता या देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।और अपने भक्तों के संकट दूर करते हैं तथा उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। उस विशेष दिन के लिए खास ज्योतिषीय उपाय भी होते हैं, जिनको करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बुधवार के दिन माता पार्वती और भगवान शिव छोटे पुत्र श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है। आखिर गणेश जी की पूजा के लिए विशेष दिन के तौर पर बुधवार ही क्यों है। इसके बारे में जानने के लिए हमें गणेश जी की जन्म  समय की कथा जाननी जरुरी है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती की कृपा से जब श्री गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी, तब उस समय भगवान शिव के धाम कैलाश में बुध देव उपस्थित थे। बुध देव की उपस्थिति के कारण  श्रीगणेश जी की आराधना के लिए वह प्रतिनिधि वार हुए यानी बुधवार के दिन गणेश जी पूजा का विधान बन गया। हिंदू धर्म  प्रत्येक दिन अलग-अल...

Popular posts from this blog

फिटकरी के करे ये चमत्कारी उपाय होगा हर कर्ज दूर।

घर लगाए मां लक्ष्मी का मनपसंद पौधा और पाए माँ लक्षमी कृपा।

रविवार को करें ये आसान उपाय चमक जाएगी आपकी किस्मत।

बनते काम बिगड़ते है तो रविवार करे ये आसान उपाय।

वास्तु टिप्स :- शत्रु कर रहा है परेशान करें ये उपाय परेशानी होगी ख़त्म।

वास्तु टिप्स :-घर आ रही आर्थिक तंगी करें ये अचूक उपाय बदल जाएगी आप किस्मत।

सात शुक्रवार लगातार करें ये उपाय धन की देवी माँ लक्ष्मी बनी रहेगी कृपा।