धर्म डेस्क :-बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है। भगवान गणेश जी का किसी भी पूजन व शुभ कार्य में विशेष महत्व है। मान्यता है कि गणेश जी के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता और इसलिए सबसे पहले उनकी पूजा की जाती है। बुधवार के दिन गणपति जी का व्रत रखने के साथ विधि-विधान से पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा आज के दिन यदि कुछ ज्योतिष उपाय।
बुधवार के उपाय
बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बल्कि भगवान गणेश जी हर एक बाधा को भी दूर करते हैं। इसीलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मान्यताएं कहती हैं कि अगर भगवान गणेश जी किसी भक्त पर प्रसन्न हो जाए तो पल भर में ही उसकी सभी परेशानियों का समाधान कर देते हैं।
हर तरह की बुरी नजर से बचायेगा ये उपाय- यदि किसी के ऊपर किसी की बुरी नजर है तो गणेश जी का यह टोटका जीवन भर रक्षा करेगा। एक नारियल जटा वाला गीला लें और उसे अपने सर से पैर तक सात बार घुमाकर भगवान श्रीगणेश के चरणों में तोड़ दें। ध्यान रखें उस नारियल को घर साथ लेकर न जावें। आपकी बुरी नजर हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
पौराणिक मान्यता के अनुसार बुद्धि के दाता गणेशजी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। यदि आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा।
मानसिक शांति के लिए बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। इससे तनाव और मानिसक कष्ट दूर होता है। साथ ही ये उपाय बुद्धि तेज भी करता है।
श्री गणेश बीज मंत्र ॐ गं गणपतये नमः, गणेश जी के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि विकसित होती है और ज्ञान की प्राप्ति होती है।शिक्षा में सफलता की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बुधवार के दिन या नित्यप्रति भी इस मंत्र का जितना संभव हो सके जप अवश्य करना चाहिए।
बुधवार के व्रत रखने से लाभ
बुधवार का व्रत रखने से आपको जीवन में शुभ लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ ही आपकी विशेष कामना की भी पूर्ति होती है। इस दिन व्रत रखने से आपके जीवन में सुख, शांति भी मिलती है और व्यक्ति को जीवन में आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है। इसके साथ ही व्यक्ति को अपने जीवन में काफी समृद्धि हासिल होती है।
अब अगर आपके भी कार्यों में बाधा आ रही है और आप चाहते हैं कि आपका जीवन उन बाधाओं से दूर हो जाए तो आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि यहां हम आपकी हर एक परेशानी को दूर करने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए है। तो आइए अब आपको बिना समय व्यर्थ किए इन उपायों की जानकारी देते हैं।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment