धर्म डेस्क :- हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होते हैं और आज बुधवार का दिन है, आज का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि गणेश जी प्रसन्न हो जाएं तो जातक पर विशेष कृपा बरसाते हैं। जिसके बाद आपके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी। बुधवार के दिन आपको कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए जिससे गणेश जी को प्रसन्न किया जा सके। यहां हम आपको बुधवार के दिन किए ताने वाले 7 सरल उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
हर व्यक्ति की कामना होती हैं की उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो । वैसे भी शास्त्रों में और हमारे पूर्वजों ने घर को मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा हैं कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं, कभी की किसी बुरी नजर नहीं लगती । लेकिन वहीं घर-परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो, तब वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है । अगर किसी के घर में किसी कारण से सुख शांति नहीं है, नीचे दिए गए छोटे लेकिन रामबाण घरेलु उपायों को आजमा कर आप हमेंशा के लिए अपने घर में सुख-शांति बनाए रख सकते हैं ।
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का विधि-विधान के साथ पूजन करना चाहिए। कहते हैं कि यदि आपकी पूजा से गणेश जी प्रसन्न हो जाएं तो हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दिन यदि उन्हें दूर्वा अर्पित की जाएं तो अधिक फलदायी होता है।
बुधवार को करें ये आसान उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, तो ऐसे में लगातार 7 बुधवार तक गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से व्यक्ति के कार्यों और जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं।
अगर किसी जातक के घर में लगातार कलह-कलेश बना हुआ है, तो घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए 7 बुधवार तक भगवान गणेश के मंदिर में हरि सब्जियों का दान करें। इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
बुधवार के लिए हरा रंग लाभदायक माना जाता है। इस दिन कोशिश करें कि इस रंग के वस्त्र धारण करें या फिर इस रंग का कोई रुमाल अपनी जेब में रखें। इस दिन घर से निकलते समय सौंफ खाकर बाहर जाएं, ऐसा करने से कार्य सफल होता है।
गणेश जी को मीठे पकवान अति प्रिय हैं। अगर आप 7 बुधवार नियमित रूप से गणेश जी को मीठे पकवानों का भोग लगाएंगे तो जल्द ही धन से संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी। आपको बता दें कि भगवान श्री गणेश को गुड़ धनिया का भोग अति प्रिय है। अगर आप घर पर ही गणेश जी की प्रतिमा पर गुड़ धनिया का प्रसाद अर्पित करती हैं, तो इससे आपके जीवन की समस्याएं कम हो जाएंगी।
जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। घर में आर्थिक उन्नति होगी एवं सदैव देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी।
बुधवार के दिन सूरज उगने से पहले 5 मुट्ठी मूंग लेकर अपने उपर से सात बार वारें।इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना कहें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे आर्थिक हालात कुछ ही दिनों में सुधरने लगेंगे।
मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा आज के दिन यदि कुछ ज्योतिष उपाय किए जाएं, तो बिजनेस से लेकर नौकरी में काफी सफलता मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं धन-दौलत में भी वृद्धि होती है। चलिए जानते हैं कि बुधवार के दिन मतलब आज कौन से उपाय करना शुभ होता है।
अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment