बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba Birthday) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।
हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
कौन थे श्री खाटू श्याम जी?
शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र थे। श्री खाटू श्याम जी बहुत शक्तिशाली थे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब पांडव अपनी जान बचाते हुए एक जंगल से दूसरे जंगल में घूम रहे थे, तब भीम का सामना हिडिम्बा से हुआ। बाद में हिडिम्बा ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम घटोत्कच रखा गया। बाद में घटोत्कच का एक पुत्र हुआ जिसका नाम बर्बरीक रखा गया। बर्बरीक को बाद में खाटू श्याम के नाम से जाना जाने लगा।
Baba Shyam Janmotsav 2023 :-
देव प्रबोधिनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जाता है। इस मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं। श्याम बाबा के निशान का रंग केसरिया, नारंगी और लाल होता है। इसे चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। निशान यात्रा में भक्त नंगे पांव चलकर श्याम बाबा के मंदिर तक पहुंचते हैं। यह यात्रा हर मास के शुकल पक्ष की एकादशी को चढ़ाई जा सकती है।
क्यों प्रसिद्ध है खाटू श्याम बाबा की कहानी?
महाभारत के युद्ध के दौरान, बर्बरीक ने श्री कृष्ण से भाग लेने की अनुमति मांगी। लेकिन श्रीकृष्ण युद्ध का परिणाम जानते थे। ऐसे में श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को रोकने के लिए उनसे दान मांगा और उसमें सिर मांगा। बर्बरीक ने बिना देर किए उन्हें अपना सिर दान कर दिया।
बर्बरीक (खाटू श्याम) के महान बलिदान से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया कि कलियुग में तुम श्याम कहलाओगे। वरदान देने के बाद, उनके सिर को खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में दफनाया गया था, इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि एक गाय उस स्थान पर आई थी और प्रतिदिन अपने आप उसके स्तनों से दूध बहा रही थी। बाद में जब उस जगह की खुदाई की गई तो वहां सिर दिखाई दिया, जिसे कुछ दिनों के लिए एक ब्राह्मण को सौंप दिया गया है। एक बार खाटू नगर के राजा को सपने में मंदिर बनवाने और शीश मंदिर में उसे सुशोभित करने की प्रेरणा मिली। तो उस स्थान पर मंदिर बनाया गया और शीश मंदिर में कार्तिक मास की एकादशी को सजाया गया। इसलिए हमेशा देवउठनी एकादशी के दिन श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। 2023 में यह 23 नवम्बर दिन गुरुवार के दिन है। श्री श्याम बाबा का स्नान श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा बाबा श्याम को रूह के इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से बाबा श्याम को सजाया जाता है। मावे का केक भक्त बाबा श्याम को चढाते है। रंग-बिरंगे गुबारों से मंदिर को सजाया जाता है और बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया जाता है। खाटूनगरी में बाबाश्याम के जन्मदिवस को लेकर भक्तो में बहुत उमंग है। मार्केट में मावे मिश्री के केक तैयार है। श्यामभक्त बाबा को रिझाने के लिये तरह तरह के केक चोकलेट उन्हें अर्पित करते है।
संबंधित अन्य नाम :- खाटू श्याम जन्मोत्सव, खाटू श्याम जयंती
सुरुआत तिथि :- कार्तिक शुक्ला एकादशी
कारण :- श्री खाटू श्याम अवतरण।
उत्सव विधि :- श्री रामचरितमानस का पाठ, संगोष्ठी और सेमिनार, भजन-कीर्तन, ब्राह्मण भोज।
Khatu Shyam Birthday Wishes In Hindi: आज खाटू श्याम बाबा का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप अपनों को इन संदेशों के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी-घड़ी
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
जब जब हूं मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
ना मांगू मैं महल
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
सबकी सुनते हो श्याम,
फिर हमें क्यों रूलाते हो
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं,
ये बात क्यों भूल जाते हो
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
ना अमीरों की बात है
ना गरीबों की बात है
श्याम तेरे धाम की सेवा
तो नसीबों की बात है
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023





.jpeg)
Comments
Post a Comment