धर्म डेस्क :- सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस दिन देवों के देव महादेव की विशेष पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। आप अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए 16 सोमवार या मनोकामना पूरी होने तक का सोमवार व्रत रख सकते हैं। सोमवार व्रत रखने से पहले आप जितने व्रत करने का संकल्प लेते हैं। उतने ही सोमवार को व्रत करें और जब आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए तब सोमवार के व्रत का उद्यापन कर दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी व्रत का समय पूरा होने के बाद भगवान की जो अंतिम पूजा या व्रत होता है, उस व्रत को ही उद्यापन कहा जाता है।
धन-संपत्ति और ऐश्वर्य के लिए
आपके जीवन में धन-संपत्ति और ऐश्वर्य का सुख तभी मिलेगा जब माता लक्ष्मी आपके घर में स्थायी रुप से निवास करेंगी। घर में माता लक्ष्मी स्थायी रुप से निवास करें। इसके लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इस मिश्रण को पीपल के वृक्ष की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में अर्पित करें।
शिवपुराण के ये उपाय, आपकी हर समस्या का करेंगे समाधान
शिव पुराण को महापुराण का दर्जा प्राप्त है। इस पुराण में इंसान के कार्य और व्यवहार से संबंधित बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि महादेव अपने भक्तों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और मानव जीवन के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। क्योंकि महादेव केवल देवता नही हैं बल्कि पंचदेवों के प्रधान, अनादि और निगमागम हैं। शिवपुराण में भगवान शिव प्रसन्न करने के लिए और उनकी समस्याओं से मुक्ति के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं। जिनको करने से ना सिर्फ धन संबंधित समस्याओं का अंत होता है बल्कि पापों का भी नष्ट होता है। ये अचुक उपाय इतने सरल हैं कि हर कोई इनको आसानी से कर सकता है।
सोमवार को करें ये आसान उपाय
ज्योतिष शास्त्र में सोमवार का दिन बेहद खास बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि यदि सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत भगवान शिवजी की पूजा से किया जाए, तो सातों दिन भक्तों पर कोई भी कष्ट नहीं आता है। आप सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात भोले बाबा की पूजा कीजिए। पूजा के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि शिवलिंग पर गंगाजल मिलाकर जल अर्पित जरूर करें। इसके पश्चात उनके समक्ष घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए और उन्हें चंदन का टीका लगाना चाहिए।
विवाह इच्छुक करें यह उपाय
शिवपुराण के अनुसार, विवाह इच्छुक जातकों के लिए शिवपुराण में एक उपाय बताया है। शिवपुराण के अनुसार, बेला के फूल से अविवाहित जातक हर रोज भगवान शिव की पूजा करे तो उसकी इच्छा जल्द पूरी होती है। वहीं जूही के फूल से पूजा करने पर कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
अपनी इच्छा पूर्ति के लिए करें उपाय
सावन माह में प्रतिदिन जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। उसके बाद भगवान की पूजा करें। पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से शिवजी की कृपा से मनोकामना पूरी होती है।
सोमवार के दिन शिव का अभिषेक
अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से जूझ रहा है तो उस व्यक्ति को हमारे द्वारा बताए गए उपाय को करना चाहिए आपको सोमवार के दिन भगवान शिव जी का दूध में शक्कर मिलाकर अभिषेक करना है हमारे हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति भगवान शिव का इससे अभिषेक करता है। उसका तनाव दूर हो जाता है और उस व्यक्ति का दिमाग तेज हो जाता है और उस व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है उस व्यक्ति की हर एक कार्यक्षेत्र में दिन – दोगुनी – रात चौगुनी तरक्की मिलती रहती है।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment