धर्म डेस्क :- वास्तु दोष होने से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। जिससे आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन आप घर पर मौजूद छोटी-छोटी वस्तुओं से वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं। आपके रसोई घर पर ही मौजूद कुछ चीजों से वास्तु के बड़े से बड़े दोष को दूर किया जा सकता है। वास्तु में हल्दी, नमक, मिर्च, सरसों और फिटकरी जैसे वस्तुओं से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिसका इस्तेमाल कर वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है। वास्तु दोष दूर करने के लिए फिटकरी को काफी प्रभावी माना गया है।
अगर आप नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के बाथरूम में एक कटोरी फिटकरी भरकर रख दें। कुछ दिन बाद जब उसका रंग बदल जाए तो उसे बदल दें। फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखें। अगर आपके घर में वास्तुदोष है तो फिटकरी का उपाय आपको इस दोष से मुक्ति दिला सकता है।
कर्ज से पाना चाहते हैं छुटकारा
अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो फिटकरी के छोटे टुकड़े को सिंदूर लगाएं और उसे एक लाल धागे से बांध दें और बुधवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में उस फिटकरी को दबा दें, इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
वास्तु दोष को ठीक करने के लिए
यदि आपके घर का वास्तु बिगड़ा हुआ है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो ऐसे में घर के वास्तु दोष को फिटकरी की सहायता से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको फिटकरी का एक टुकड़ा अपने घर के हर कमरे में रखना होगा। ऐसा करने से घर का वास्तु दोष ठीक होगा और नकारात्मक प्रभाव खत्म होगा।
घर पर यदि वास्तु संबंधी कोई दोष है तो इसके लिए आप एक कटोरी में कुछ फिटकिरी के टुकड़े रख दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी वाली कटोरी किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर इस पर पड़े। इससे धीरे-धीरे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि समय-समय पर आप कटोरी में फिटकरी को बदलते भी रहें।
लगातार प्रयास करने और खूब मेहनत के बावजूद भी आपको व्यापार या नौकरी में सफलता हासिल नहीं हो रही है तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। आप एक काले कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांध लें और इसे घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे नकारात्मकता दूर होती है और बिजनेस में लाभ होने लगता है।
अगर आपको आते हैं डरावने सपने
अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं, तो आपको फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रख दीजिए, इससे आपको डरावने सपने नहीं आएंगे।
घर में नही प्रवेश करेगी नकारात्मकता इसके लिए एक फिटकरी लें। इसे घर की खिड़की के पास रख दें। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पायेगी। परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढेगा। साथ ही लोगों में सकारात्मक सोच विकसित होगा।
पांच टुकड़े फिटकरी, 6 नीले फूल और एक कमर में बांधने वाला बेल्ट नवमी के दिन देवी को चढ़ा दें। दसमी के दिन वेल्य को किसी कन्य को दें। नीले फूल बहते पानी में डालें और फिटकरी के टुकड़े को संभालकर रख लें। साक्षात्कार देने जाते समय ये टुकड़े अपने पास रखेंगे तो सफलता मिलेगी। दूसरा यह कि कारोबार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हैं तो ये फिटकरी के टुकड़े अपने पास रखेंगे तो अवश्य सफलता मिलेगी।
पानी द्वारा कष्ट निवारण:-परिवार के सदस्यों में झगड़े होते हों तो परिवार का मुख्य व्यक्ति रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी रख दे और सुबह गुरुमंत्र अथवा भगवन्नाम का उच्चारण करके वह जल पीपल को चढ़ायें। इससे पारिवारिक कलह दूर होंगे, घर में शांति होगी।
सपने दूर करे:- आप साेने वाले बिस्तर के नीचे काले कपङे मे फिटकरी बाध कर रखे। इससे बुरे स्वप्न निंद मे चमकना अज्ञात भय दूर हाेता है।
होगी बिजनेस में तरक्की
बताया गया है कि अगर आप काले कपडे में फिटकरी बांधकर अपने दुकान या कार्यालय के मुख्य द्वार पर बांध देते हैं तो आपको बिजनेस में तरक्की होगी। साथ ही हो रहा घाटा बंद हो जायेगा। इतना मुनाफा होगा कि आप सोच भी नही सकते हैं।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment