बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

धर्म डेस्क:- लाख मेहनत के बाद भी अगर आपको आपके व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है और आपका व्यापार गिराता जा रहा है। तो आप नीचे बताए गए टोटकों को करना शुरू कर दें। क्योंकि कई बार खराब वास्तु शास्त्र के, लोगों की बुरी नजर से और ग्रहों की गलत चला के कारण व्यापार में एकदम से हानि होने लगती है और ये हानि रुकने का नाम ही नहीं लेती है। नीचे बताए गए टोटकों की मदद से आप अपने व्यापार में होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं। भगवान गणेश जी के बिना मानी जाती है माँ लक्ष्मी पूजा अधूरी जानिए कहानी
गोमती चक्र को काफी शुभ माना जाता है और इनके घर में होने से घर में लक्ष्मी मां का घर में आती है। अगर आपका व्यापार सही नहीं चल रहा है तो आप 12 गोमती चक्र को लेकर उन्हें एक साफ लाल रंग के कपड़े में बांध दें और इन्हें आप अपनी दुकान या व्यापार वाले स्थान पर रख दें। इसी तरह से आप 12 गोमती चक्र को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में भी रख दें। गोमती चक्र को रखते ही आपके घर में और व्यापार में पैसे की कभी भी कमी आभाव नहीं होगी। श्री हरि विष्णु ने क्यों लिया नरसिंह अवतार और की भक्त की रक्षा।

कई बार लोगों की बुरी नजर लग जाने से और किसी तरह का टोटका करने के कारण भी व्यापार को हानि होने लगती है और लाख कोशिशों के बाद भी आपका व्यापार सही तरह से नहीं चलता है। आपके व्यापार के साथ भी इसी तरह की समस्या हो रही है तो आप पांच नींबू को अपनी दुकान में काटकर उन्हें अपनी दुकान के मुख्य दरवाजे से बाहर फेंक दें। याद रहे कि आप ये उपाय केवल रविवार के दिन ही करें। अगर आपके व्यापार पर किसी की बुरी नजर लगी होगी या फिर किसी ने अगर टोटका किया होगा तो ये उपाए करते ही उसका असर खत्म हो जाएगा और आपको अपने व्यापार में लाभ होने लगेगा। जानिए खाटू श्याम कौन और क्यों की जाती इनके सिर की पूजा ।
आप अपने व्यापारिक स्थान पर एक नारियल अपनी तिजोरी के पास रख दें और रोज इस नारियल की पूजा करें। इस नारियल की पूजा करने से आपका व्यापार एकदम सही से चलने लगेगा। वहीं आप इस नारियल को दो महीने बाद शुभ दिन और समय के दौरान बदल लें और नया नारियल इसके जगह पर रख दें। जिन लोगों के घर में पैसा नहीं रुकता है वे नियमित रूप से अपने घर में चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं। चंदन की महक से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहता है। इससे अलावा नियमित रूप से किसी चैरिटेबल हॉस्पिटल में दवाइयों का या धन का दान करें।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
क्यों धरा था भगवान विष्णु ने मोहनी रूप जानिए
Comments
Post a Comment