धर्म डेस्क :- सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से भक्तों पर शिवजी की कृपा बरसती है।
सच्चे मन से करें शिव आराधना
सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए |
कर्ज से छुटकारा दिलाते हैं ये उपाय
शिव पुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें। सोमवार के दिन शिवजी पर एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। इस उपाय से धन संग्रहित होता है. साथ ही कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।
आर्थिक संकट दूर करने के उपाय
यदि आपके घर में लगातार धन की कमी बनी रहती है या धन स्थिर नहीं रहता है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं। साथ ही सोमवार के दिन रुद्राक्ष की माला से 'ॐ सोमेश्वराय नमः' का लगभग 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
सुख-समृद्धि के उपाय
जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव पुराण के अनुसार,शंकर जी को गेहूं से बने पकवान का भोग लगाना उत्तम माना गया है. साथ ही सोमवार के दिन गेहूं के दान से कुल में वृद्धि होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
ये मंत्र दिलाएगा लाभ
सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाना भी एक कारगर उपाय माना जाता है। इस दिन मंदिर में जाकर शिव जी को दूध और मिश्री चढ़ाएं। अगर किसी वजह से आप मंदिर ना जा सकें तो घर में ही ये चीजें अर्पित करें।
उसके बाद शिव जी को बेल पत्र अधिक प्रिय होता है। इसलिए, अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए शिव जी को 11 बिल्व पत्र चढाएं।
इसके बाद गंगाजल से उनका हर सोमवार अभिषेक करें। माना जाता है कि इससे भगवान शंकर जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। ॐ नम शिवाय मंत्र के साथ इन्हें मौसम का कोई मीठा फल अर्पित करें। माना जाता है कि शिव जी को इमरती चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है।
यदि आपके विवाह में किसी वजह से भी देरी हो रही है तो आप एक पीला कपड़ा लें और उसमें सात हल्दी की गांठ और सात सुपाडियां रखें और एक जनेऊ में 7 गांठें लगाकर रखें, एक लाल धागा लें और थोड़ी सी मात्रा में गुड़ और चना दाल लेकर पीले कपड़े में डालें। इस कपड़े में 7 की संख्या में पीले फूल रखें और पोटली बना लें। इस पोटली को घर में रखी हुई माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें। माता गौरी से शादी की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द ही शादी होने के योग बनते दिखाई देंगे।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
|
Comments
Post a Comment