धर्म डेस्क:- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी कोई न कोई कमी रह जाती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं। जो कम मेहनत करते हैं फिर भी अपनी जिंदगी को ऐशो आराम के साथ व्यतीत करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। कि कभी-कभी ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, चावल बहुत पूजनीय होता है। क्योंकि पूजा के सभी कार्यों में इनका इस्तेमाल किया जाता है। चावल को अक्षत भी कहा जाता है। और अक्षत का अर्थ होता हा अखंडित। तिलक लगाने के बाद चावल लगाया जाता है। बताया जाता है कि ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है। चावल का संबंध चंद्रमा से भी माना जाता है। और ज्योतिष के इन उपायों को आजमाकर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। जिससे वह शुभ फल देने लगते हैं और जीवन में धीरे-धीरे सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।
एक लोटा लें। उसमें थोड़ी रोली, हल्दी और चावल के दाने डालें। इलमें जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। यदि कोई व्यक्ति लगातार ये उपाय करता है। तो उसका भाग्य बदल जाता है। अगर आप आर्थिक संकट से परेशान है। तब सोमवार को स्नान करने के बाद आधा किलो चावल लेकर शिव मंदिर जाएं। एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद बचे हुए चावल को जरूरतमंद को दान कर दें। इस उपाय को लगातार 5 सोमवार करने से आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है।

आपके बने बनाए कार्य अटक जाते हैं। तो कई बार ऐसी समस्याएं पितृदोष के कारण भी होती हैं। ऐसे में आप चावल की खीर बनाएं और उसे रोटी के साथ अमावस्या के दिन कौवों को खिला दें। पितरों को खीर बहुत पसंद होती है। ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही आपके यश व सम्मान में वृद्धि होगी और जीवन से अस्थिरता भी दूर होगी। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप किसी शुभ मुहूर्त या फिर पूर्णिमा के दिन लाल रंग के रेशमी कपड़े में 21 अखंडित चावल बांध लें। ध्यान रहे कि उन चावलों को हल्दी से पीला कर लें। फिर माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक चौकी बनाएं और मां की तस्वीर के साथ लाल कपड़े में बंधे चावल रख दें। फिर उनकी पूजा करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद कुछ चावल अपने पर्स में रख लें और कुछ चावल जहां आप धन रखते हैं, जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन संबंधित मामलों में आ रही रुकावटें दूर होंगी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा।

चावल का दान करने से शुक्र से संबंधित दोष दूर होते हैं और सभी प्रकार के सुख मिलते हैं। रोज किसी तालाब में मछलियों के लिए एक मुट्ठी चावल डालने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है। प्रत्येक सोमवार के दिन आपको चावल लेकर भगवान शिव के ऊपर अर्पण करना चाहिए बस ध्यान रखने योग्य बात यह है कि उनके ऊपर किया अर्पण किया गया चावल खंडित यानी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी तथा धन का वास होगा।
ऐसे लोग मीठे चावल बनाकर छत पर बैठने वाले कौवों को खिला दें। उन कौवों की तृप्ति के साथ ही आपकी जिंदगी से मुश्किलों का दौर भी खत्म होने लगेगा। आपको नौकरी-व्यापार में कामयाबी मिलेगी और आप ऑफिस में आगे बढ़ेंगे। काफी लोग ऐसे होते हैं। जिनकी आमदनी तो अच्छी खासी होती है लेकिन कभी भी पैसा उनके पास नहीं टिकता। ऐसे लोग लाल कपड़े में चावल के 7 साबुत दाने डालकर पर्स के अंदर रख लें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से फालतू खर्च की आदत में सुधार आता है और जेब में पैसा टिकने लगता है।
जानिए ज्वाला मंदिर 9 जयोति का रहस्य।प्रमाण :-
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment