धर्म डेस्क:-सप्ताह का प्रत्येक किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है और इसी तरह आज यानि गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन कुछ नियमों को पालन करने से व्यक्ति का गुरु मजबूत होता है। इस दिन कई लोग भगवान विष्णु के नाम का व्रत भी रखते हैं और सत्यनारायण की कथा भी पढ़ी जाती है। गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन होता है और इस दिन व्रत करने वाले के लिए केले का सेवन करना निषेध है। अगर आप अपनी कुंडली में गुरु से परेशान हैं तो गुरुवार के दिन किया गया यह एक उपाय आपकी किस्मत बदल देगा।
वैसे तो गुरुवार के दिन कई नियमों का पालन किया जाता है लेकिन यदि आज के दिन केवल उपाय किया जाए तो आपकी किस्मत बदल जाएगी। साथ ही यह उपाय आपको मालामाल कर देगा। मान्यता है कि गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर उससे स्नान करना चाहिए। ऐसा आपको हर गुरुवार को करना चाहिए। कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा।
गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें। माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं।
इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए। इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं। ध्यान रहे कि भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें। इससे आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए। इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा।
सुबह-सवेरे कर लेना चाहिए यह काम
गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठें और रोजमर्रा के कार्यों से निवृत होकर स्नान करें। स्नान के पानी में चुटकी भर हल्दी डाल लें। स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें। साथ ही बृहस्पति देव की कथा जरूर पढ़ें। ध्यान रखें कि किताब पढ़ने से पहले उसपर पीले रंग के फूल चढ़ाएं और धूपबत्ती दिखा दें। इसके बाद पूरी श्रद्धा से ‘ऊं बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का 11 या 21 बार जप करें।
गुरुवार के दिन करें ये काम
इस दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इसके अलावा इस यदि आप व्रत रखते हैं तो पीले फलों का सेवन करें।
गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करने से धन-संपदा में तरक्की होती है।
गुरुवार के दिन गाय को आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर खिलाएं। इसके अलावा स्नान के दौरान पानी में एक चुटकी हल्दी डालें। साथ ही इस दिन किसी निर्धन को चने की दाल, केला, पीले वस्त्र आदि क्षमतानुसार दान करें।
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हर गुरुवार पूजा के बाद अपनी कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगा लें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा। साथ ही व्यक्ति को हर कार्य क्षेत्र में धन-लाभ होता है।
बृहस्पति भगवान को खुश करने का सबसे सरल उपाय है बृहस्पति का व्रत रखना। इनको खुश करने के लिए आप पीले वस्त्र का धारण करना शुरू कर दें। खासकर गुरुवार के दिन आपको बता दें कि गुरु ग्रह को खुश करने के लिए 16 बृहस्पति का व्रत रखेंगे तभी पूर्ण रूप से इसका लाभ आपको मिल पाएगा।
बृहस्पति के दिन चने की दाल, आम, केला हल्दी और सोना जैसी पीली चीजों का दान कीजिए। इस दिन घर पर भगवान सत्यनारायण और देवी लक्ष्मी की पूजा या कथा का आयोजन करना भी शुभ फलदायी होता है। वहीं, अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो केले के पेड़ में गुरुवार के दिन जल चढ़ाएं और पूजा अर्चना करें, इससे भी बहुत लाभ होता है।
हर गुरुवार के दिन पीला भोजन करना चाहिए। गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति देव का ध्यान करके पीले रंग का धागा कलाई में बांधें। महिलाएं यह धागा बाएं हाथ में पहनें। पुरुषों को पीला धागा दाहिनें हाथ में पहनना चाहिए। गुरुवार के दिन हल्दी या चंदन का तिलक जरूर लगाएं। बृहस्पतिवार के दिन गाय को पीला भोजन कराएं। यह केला, लड्डू, गुड और पपीता हो सकता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े का दान करें।
बृहस्पति देव की तस्वीर पीले कपड़ें पर विराजित करें और पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन,पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाएं।
गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ॐ बृं बृहस्पते नम:। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment