धर्म डेस्क :- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से इनका पूजन किया जाता है। कहते हैं कि हनुमान जी अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और इसलिए इनको संकटमोचन भी कहा जाता है। जब व्यक्ति को कार्यों में असफलता हासिल हो रही है और लाख कोशिशों के बाद भी नाकामयाबी का सामना करना पड़ रहा तो हनुमान जी का पूजन अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय अपनाने से भी आपको लाभ मिलेगा।
अगर आप शनि दोष से पीडि़त हैं तो इस दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाएं। इसमें एक रुपए का सिक्का रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से उसार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा।
अगर आप अपनी नौकरी को लेकर परेशान हैं और कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर मीठे पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। इस उपाय को करने से आपको नौकरी के क्षेत्र में तरक्की हासिल होगी।
घर में सुख-शांति और समृद्धि की कामना रखते हैं तो प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर वहां गुड़ और चना अर्पित करें। यह उपाय 21 दिनों तक करें और 21वें दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
तुलसी
मान्यता है कि हनुमान जी को तुलसी बेहद प्रिय है। ऐसे में यदि आप मंगलवार को बजरंगबली के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर अर्पित करेंगे तो इससे भगवान प्रसन्न होकर आपकी सारी कष्ट दूर करेंगे। आपको मंगलवार के दिन भगवान को बूंदी के लड्डू का भी भोग लगाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी अपनी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
नारियल
मंगलवार के दिन नारियल लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं और फिर इसे अपने सिर से 7 बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड़ दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। नारियल से जुड़ा ये उपाय भी बेहद खास माना जाता है।
शुद्ध घी का दीपक
मंगलवार के दिन शाम के समय किसी हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
नेगेटिव शक्तियों को दूर करता है
आमतौर पर लोग एक दूसरे का रुमाल प्रयोग कर लेते हैं। परंतु ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं होता क्योंकि जब आप किसी दूसरे का रुमाल प्रयोग करते हैं तो उसके प्रभाव से आपके जीवन में नेगेटिव ऊर्जा घर करने लगती है। यह नकारात्मक ऊर्जा बहुत ही ख़तरनाक होती है जिससे निकल पाना बेहद कठिन होता है। इसलिए हमेशा अपना रुमाल ही प्रयोग करें और अपने रुमाल को साफ़ सुथरा रखें। इस बात का ध्यान भी रखें कि आप के रुमाल का रंग हल्का होना चाहिए क्योंकि लाइट कलर के रुमाल आपके लिए अधिक लाभदायक होते हैं और गहरे रंग के रुमाल आपके बनते हुए काम को भी बिगाड़ देते हैं।
सरकारी नौकरी पाने के उपाय—
अगर आप जल्द ही मनचाही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप शिव जी की पूजा हर दिन करें शिव के आशीर्वाद से आपकी नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। इसके लिए आप हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। साथ ही महादेव को कच्चा दूध और साबुत चालव भी चढ़ाएं।
ॐ हं हनुमंतये नमः या ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाये हुं फट मन्त्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। मंगलवार को लाल मसूर की दाल, लाल पत्थर, तांबा, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, कस्तूरी आदि का दान करना कल्याणकारी होता है।
काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार अथवा मंगलवार को यह उपाय करें
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment