धर्म डेस्क:-अच्छी नौकरी पाना हर किसी के जीवन की एक सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छी जॉब हो और वह खूब तरक्की करे। इसके लिए कुछ लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार योग्यता होने के बावजूद कई लोगों को नौकरी नहीं मिलती। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, योग्यता और कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छी नौकरी न मिल पाने की एक वजह ग्रह भी होते हैं। कुंडली में ग्रहों की स्तिथि अच्छी न होने की वजह से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं।
नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर करने के लिए सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना खिलाना चाहिए. जो लोग मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक शनिवार को 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए. इससे नौकरी में आ रही बाधाएं खत्म होंगी और सफलता मिल सकती है।
मनचाही नौकरी पाने के उपाय
यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो आप सूर्यदेव की आराधना करें। इससे आपकी धन, वैभव और यश पाने की इच्छा पूरी होगी। रविवार के दिन पूजा करने से और सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से उच्च पद के साथ अच्छी नौकरी मिलती है।
जो भी नौजवान मनचाही नौकरी एवं जीवन में अच्छी सफलता की कामना करते हैं वे, पक्षियों को सुबह के समय सात प्रकार के अनाज को एक साथ मिलाकर खिलावें। इस उपाय को करने मनचाही नौकरी और सफलता की कामना पूरी हो जाती है।
लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण करें
पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएँ
दीपक जलाने के बाद शनि के वैदिक मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नम का १०८ बार जाप करें ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें शुरुआत शनिवार से करें
– अगर आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहें हैं तो आप मनचाही नौकरी पाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं। एक पीतल के लोटे में गंगाजल भरें और उसमें चांदी या सोने की धातु डालकर उसे सिर से ऊपर किसी स्थान पर ईशाण कोण में रखें। इसके साथ ही 11 बार ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र का जाप करें। इस टोटके को करने से मनचाही नौकरी पाने के अवसर प्राप्त होते हैं। इंटरव्यू पर जाते समय घर से निकलने से पहले चंदन की माला से 11 बार ‘ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र का जाप करें। इंटरव्यू का परिणाम आपकी इच्छा के अनुसार ही आएगा।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
।। ॐ नमः शिवाय ।।
।। श्री शिवाय नम: ।।
।। श्री महेशवराय नम: ।।
।। श्री रुद्राय नम: ।।
।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में नौकरी पाने के लिए कुछ अचूक और अद्भुत मंत्रों की जानकारी दी है जो वेद पुराणों मैं से लिए गए हैं। और अब हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना आपको देना चाहेंगे और वह यह है कि इन मंत्रों का जप करके आपके नौकरी पाने के रास्ते तो अवश्य खुलेंगे ही साथ ही सभी अड़चनें और रुकावटें भी दूर हो जाएंगी।
जब भी इंटरव्यू में जाएं तो घर से निकलने से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें। इसे लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें और फिर अपने पास रख लें। ऐसा करने से जल्द नौकरी मिलेगी। इनमें से किसी भी एक तरीके व किसी भी एक मंत्र का नियमित रूप से जप करें और मनचाही नौकरी आप पा सकेंगे।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment