धर्म डेस्क :-शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार को दिन उधार देना और कर्ज लेना दोनों ही निषेध माने गए हैं। मान्यता है कि बृहस्पतिवार को ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां खड़ी होने लगती हैं।
स्नान के समय 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप भी करें। गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। इसके साथ ही साथ नहाते वक्त “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप जरूर जाप करें। गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें।
अगर वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई आपसी विवाद चल रहा है तो ऐसे में गुरुवार का साप्ताहिक व्रत रखें। साथ ही इस दिन बृहस्पित देव की पूजा के साथ-साथ केले के वृक्ष की पूजा करें। मान्यता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही पिति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम और विश्वास मजबूत होता है।
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें केले का भोग अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें पीले फूल, चना, गुड़, और चने की दाल का भोग भी लगाया जा सकता है। इस दिन जो केला भगवान को भोग में चढ़ाएं उसे खुद सेवन ना करके किसी दूसरों के दें।
ज्योतिष अनुसार शंख की विधि पूर्वक पूजा करने से जातक की सभी समस्याएं दूर हो जाती है सोमवार के दिन शंख में दूध भरकर शिव का अभिषेक करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। वही अगर मंगलवार के दिन शंख बजाकर सुंदरकांड का पाठ किया जाए तो इससे मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। और शुभ परिणाम भी मिलता है। वही अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो ऐसे में रविवार के दिन शंख में जल भकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें इस उपाय को करने से नई शक्ति प्राप्त होती है।
यदि आपके व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो गुरुवार को पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं, अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
गुरुवार के दिन जितना हो सके पीले रंग का प्रयोग करें। जैसे पीले वस्त्र, पीले फूल साथ ही पूजा में पीले रंग की वस्तुओं को भी शामिल करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही गुरुवार के दिन चने की दाल का दान और थोड़ा सा गुड़ घर के मुख्य द्वार पर रखें।
अगर किसी व्यक्ति में कुंडली गुरु दोष है तो उस इसकी वजह से उसे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए गुरुवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर सूर्य को जल अर्पित करें और भगवान विष्णु का पूजन करें। साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी न किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें।
गुरु बृहस्पति की पूजा करने से भी लोगों को विशेष लाभ मिलता है। इसके लिए गुरुवार का दिन सबसे महत्वूपर्ण हैं। गुरु बृहस्पति की पूजा करते समय पीले रंग के वस्त्र धारण करें और उन्हें पीले फूल अर्पित करें। प्रसाद के तौर पर चने की दाल और गुड़ चढ़ाने चाहिए।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment