बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

धर्म डेस्क:- आज भाड़दौड़ भरे इस दौर में ज्यादातर लोग सफलता पाने के लिए दिन-रात एक करते हैं। क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनकी मेहनत रंग लाए, उसका मान-सम्मान हो, उसे धन-धान्य प्राप्त हो, उसकी हर इच्छा पूरी हो, उसकी सुख-सुविधा में कोई कमी न हो। उसे किसी भी चीज की कमी ना हो और उसे अपने दुखों व संघर्षों से निजात मिलते हुए भाग्य का साथ मिले। अपने भाग्य को चमकाने के लिए हर रोज सूर्य को जल दें। ऐसा करने से नौकरी और बिजनस संबंधित समस्याएं खत्म होती हैं। सूर्य को नियमित जल देने के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया जाए तो सूर्य अनुकूल बने रहते हैं जिससे हृदय पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। हृदय रोग की आशंका कम होती है।आपके जीवन में होगी खुशहाली, बस भगवान हनुमान के लिए करें ये उपाय!
सोये हुए भाग्य को जगाने के लिए हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसकी मदद से इंसान अपने जीवन की सभी समस्याओं को जानकर समय से उसका निवारण कर सकता है। हालांकि ज्योतिष विद्या में कई तरह की विद्याएं शामिल है जो इंसान के जीवन से जुड़ी समस्याओं का उचित समधान बताती हैं।
मंत्र- ‘ओम् महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमही तन्नो लक्ष्मी देवी प्रचोदयात’.
कनकधारा स्त्रोत्र का नित्य पाठ करें, व स्फटिक की माला धारण करें। भाग्य कमजोर हो तो गणेश जी की आराधना करें, उन्हें दूर्वा अर्पण करें और गाय को हरा चारा खिलाएं। माता-पिता व गुरुजन की सेवा करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें भाग्य बढाने के लिये ये कारगर उपाय है। ध्यान रहे कि जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ न जाएं, घर में हमेशा कुछ न कुछ लेकर ही प्रवेश करें, चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो। ''श्री यंत्र'' जिसे लक्ष्मी का प्रतीक यंत्र माना जाता है इसे घर में लाकर शुक्रवार के दिन शुद्ध गाय के दूध से अभिषेक कर उस यंत्र की प्रतिष्ठा करें। अभिषेक किये हुए दूध को फूल के द्वारा पूरे घर में छिड़क दें, पूजन के बाद श्री यंत्र को अपने घर में तिजोरी या धन के स्थान पर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का वरदान देती हैं।

शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस अभिषेक के करने से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और धन लाभ और धन-वैभव का वरदान देती हैं। यदि भाग्येश सूर्य हो तो गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए और सूर्य को नियमित अर्घ्य देना चाहिए। स्कुल या धार्मिक संस्था में केले का पेड जोडे के रूप में लगायें और नित्य उनकों सींचे जैसे जैसे केले के पेड बढेंगे आपकी समृद्धि और उन्नति में विकाश होना शुरु हो जायेगा। लगातार सात मंगलवार हनुमान जी को चौला चढायें तथा उनके बांये पैर के सिंदूर से अपने माथे पर नित्य टीका लगायें आपका भाग्य आपके साथ चलने लगेगा।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment