धर्म डेस्क :-सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। लोग शिवालयों में शिवलिंग पर दूध या गंगाजल चढ़ाते हैं। सोमवार के दिन शिव जी की सच्चे मन से सेवा करने से घर में धन की बारिश होती हैं। भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं और पूरे मन से पूजा करने वालों को फल देते है। भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और बधाएं दूर हो जाती हैं। सोमवार के दिन कुछ खास उपाय बताए हैं जिन्हें करने से भोलेनाथ की कृपा से घर में धन का आगमन होता है।
इन उपायों को करने से ना केवल आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी, बल्कि घर में धन की बारिश होनी शुरू हो जाएगी। इन उपायों से आपकी मनोकामना पूर्ण होने के साथ-साथ आपके घर में माता लक्ष्मी का वास बना रहेगा।
पुराने समय से ही कई ऐसी परंपराएं प्रचलित हैं, जिनका पालन करने पर व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इन प्रथाओं का पालन न करने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए एक परंपरा है कि प्रतिदिन रात्रि के समय 11 से 12 के बीच शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए। इस उपाय के पीछे एक प्राचीन कथा बताई गई है।
सोमवार के दिन व्रत कर रहे हैं तो कोशिश करें इस दिन भोजन में नमक का सेवन न ही करें। दिन में केवल एक बार ही भोजन करें।
सोमवार के दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करके सभी को प्रसाद दें। सोमवार के दिन सुबह-सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर मन में अपनी मनोरथ को बोलकर शिवलिंग पर बेलपत्र को अर्पित करें। सोमवार की शाम को कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें। इससे पितृदोष का प्रभाव कम होता है।
सच्चे मन से करें शिव आराधना
सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
ये मंत्र दिलाएगा लाभ
सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाना भी एक कारगर उपाय माना जाता है।
शिव को लगाएं इन चीजों का भोग
सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर,गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। भोग के बाद धूप और दीप से भोलेनाथ की आरती करें और प्रसाद का वितरण करें। ऐसा करने से शिव की कृपा से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
इस दिशा में मुंह करके करें पूजा
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा की जाए तो यह अत्यंत शुभ होता है। भोलेनाथ इससे अत्यंत प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धालु नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके शिव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
सोमवार को ऐसे करें शिव का अभिषेक
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। मान्यता है कि ऐसा करने से तनाव दूर होता है। साथ ही दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में दिन-दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है।
अकारण भय नाश के लिए करें ऐसा
अगर किसी के मन में अकारण ही भय बना रहता हो तो उन्हें सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसके प्रभाव से व्यक्ति के मन में व्याप्त सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं।
आर्थिक समस्याएं हल होंगी
जिस तरह एक नई सुबह एक नई उम्मीद को जन्म देती है, ठीक उसी तरह यह हफ्ता आपके लिए नई उम्मीदों को जन्म देगा। बड़े ही दार्शनिक तरीके से चुनौतियों को भी इस हफ्ते आप अवसर में ही देखेंगे और इसका नतीजा यह होगा की सभी परेशानियों से इस हफ्ते आपकी यह सोच आपको निकाल देगी। पुरानी बनाई हुई आर्थिक कार्ययोजना और रणनीति इस हफ्ते धरातल पर आते दिखेंगे तथा आर्थिक समस्याएं भी हल होंगी। प्रेम संबंधों तथा दाम्पत्य जीवन में पुरानी खुशियां फिर से लौटकर आएंगी। नौकरी और व्यापार करने वाले लोगों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में संतुष्टि और सफलता दोनों प्राप्त होंगी। नस-नाड़ी से जुड़ी समस्या सप्ताह के अंतिम दिनों में बढ़ सकती है, सावधान रहें। नकारात्मक विचारों को मन में ना आने दें।
-शिव तांडव स्त्रोत: सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करने और ‘शिव तांडव स्त्रोत’ का पाठ करने से धन संबंधी सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
धन प्राप्ति के लिए सोमवार के खास दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। लेकिन इस बात का खास ख्याल रहे गोलियां खिलाते वक्त आपको भगवान शिव का ध्यान करते रहना है।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment