धर्म डेस्क :- जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होते हैं। सोमवार का दिन शिवजी के लिए समर्पित है। इस दिन भोले बाबा की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने और सच्चे मन से भगवान शिवजी की उपासना करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि भगवान शिव जी सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं और इनको प्रसन्न करना भी बहुत ही सरल है।
भगवान शिव को समर्पित सोमवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन अवश्य करें। इसके साथ शिव चालीसा का पाठ अथवा शिवाष्टक का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की समस्याएं दूर कर देते हैं।
सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन। तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं। इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं।
सोमवार के दिन सुबह किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। यह दूध किसी तांबे के बर्तन में लाकर अपने व्यवसाय स्थल में पूर्ण श्रद्धा के साथ छिड़क दें और 'ॐ नम: शिवाय:' का जप करते रहें। आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी।
. 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 11 माला जप करें। इस मंत्र का जप करने से धन में वृद्धि होती है।
मंत्र जाप
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो सोमवार को उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। प्रत्येक सोमवार शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। अगर चाहें तो आप इन्हें 21,51, या 108 बार जाप कर सकते हैं।
अभिषेक
प्रत्येक सोमवार दूध में शक्कर मिलाकर अगर शिवलिंग का अभिषेक किया जाए तो इससे मानसिक चिंता दूर होती है और कार्यक्षेत्र में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं। इसके अलावा दिमाग भी तेज होता है। ज्तोतिषियों की मानें तो, शिवजी का अभिषेक पंचामृत से करना चाहिए। लेकिन इसमें तुलसी का भूलकर भी उपयोग न करें। शिवजी की पूजा में तुलसी को निषेध माना दया है। पंचामृत से अभिषेक करने से व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-शांति का वास होता है।
सोमवार के उपाय
कुवांरी कन्याओं द्वारा इस दिन व्रत व शिव पूजन किए जाने से उनका विवाह हो जाता है। इतना ही नहीं उन्हें भोलेनाथ जैसा मनचाहा वर मिलता है। सोमवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाएं या घर पर ही विधिविधान से शिव जी की पूजा करें। सबसे पहले भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध से स्नान कराएं। इसके बाद उन पर चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं। भोग लगाने के बाद आखिरी में शिव जी की विधिविधान से आरती करें।
सोमवार के दिन व्रत कर रहे हैं तो कोशिश करें इस दिन भोजन में नमक का सेवन न ही करें। दिन में केवल एक बार ही भोजन करें।
सोमवार के दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करके सभी को प्रसाद दें।
सोमवार के दिन यदि आप सुबह-सुबह गौरी शंकर रुद्राक्ष को शिवजी के मंदिर में जाकर चढ़ाएं तो इससे आपके दांपत्य जीवन या विवाह में आने वाली बाधा दूर होने के साथ-साथ घर में धन की भी बारिश होगी।
सुख समृद्धि के लिए उपाय
यदि भक्त अपने आराध्य, देवों के देव महादेव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो सोमवार की शाम शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना चाहिए। गंगा जल अर्पित करते समय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव आपकी आराधना से प्रसन्न होकर आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
सोमवार के दिन भगवान शिव जी का जलाभिषेक करने के दौरान आप उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित कीजिए। इससे आप को अधिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगा जल अर्पित करना चाहिए।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment