Featured Post

बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

Image
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba Birthday ) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।  हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कौन थे श्री खाटू श्याम जी? शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र...

अपनी कुंडली शनि को मजबूत करने के लिए करें ये आसान उपाय।


धर्म डेस्क :-ज्योतिष शास्त्र  के मुताबिक़, शनि  जिस पर प्रसन्न होते हैं. उसे रंक से राजा बना देते हैं. लेकिन जिस पर उनकी नजर बुरी होती है उसे अनेक मुश्किलों का समाना तो करना पड़ता ही है, वह राजा से रंक भी बन जाता है। ऐसे में शनि ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए इन ज्योतिषीय उपायों में कोई एक उपाय जरूर करें। बेहद शुभ होगा। 
शनि महाराज प्रत्येक शनिवार के दिन के दिन पीपल के वृक्ष में निवास करते हैं। इसदिन जल में चीनी एवं काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करके तीन परिक्रमा करने से शनि प्रसन्न होते हैं। शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष के कारण प्राप्त होने वाले कष्ट में कमी आती है।
यदि आपकी कुंडली में शनि कमजोर है तो आप कम से कम 19 और अधिक से अधिक 51 शनिवार का व्रत रखें। मान्यता है कि इससे कुंडली के शनि मजबूत होते हैं। शनिवार के दिन काला वस्त्र धारण करें।  कम से कम 5 माला ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का जाप करें। चाहें तो 11 या 19 माले का जाप कर सकते हैं। 
शनिवार के दिन एक पात्र में जल, दूध, चीनी, काला तिल और गंगाजल मिलाकर रख लें और शनि मंत्र का जाप करें। जाप करने के बाद पश्चिम दिशा में मुंह करके पीपल की जड़ में अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में शनि मजबूत होते हैं। 
कुंडली में शनि के मजूबत होने पर लाभ
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में शनिदेव अच्छे भाव में होते हैं उन्हें हमेशा शुभ और सकारात्मक फल देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव तुला राशि में उच्च के होते हैं यानी शनि के तुला राशि में उच्च होने पर जातक को अच्छे और शुभ परिणाम मिलते हैं। शनि के शुभ होने पर व्यक्ति कर्मशील और न्यायप्रिय बनता है। शुभ शनि के प्रभाव से व्यक्ति का भाग्य प्रबल रहता है। उसे हर एक क्षेत्र में सफलताएं मिलती है। कुंडली में शनि के शुभ होने पर व्यक्ति का मन हमेशा सकारात्मक रहता है और आयु में वृद्धि और निरोगी जीवन व्यतीत करता है।
शनि देव का प्रसन्न करने के उपाय
शनिवार का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए विशेष माना गया है। शनिवार के दिन शनि दर्शन करें और शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों के तेल का दीपक चलाएं और सरसों का तेल अर्पित करें। शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी शनिदोष से छुटकारा पाने का सरल तरीका है।
शनिवार के दिन हनुमान जी भोग और सिंदूर चढ़ाएं। शनिवार के दिन ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ऊं शं शनिश्चरायै नमः’ मंत्रों का जाप करें।  कुंडली से शनिदोष को खत्म करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल,काला कपड़ा,काले तिल और काले चने का दान करें।
शनिवार के ये उपाय
शनिवार को सूर्योदय के साथ पीपल के वृक्ष के नीचे कड़वे तेल का दीपक प्रज्वलित करने के साथ ही दूध अर्पित करें। शनिवार के दिन अपने हाथ के नाप बराबर 19 हाथ लंबा काला धागा बांधकर एक माला बना लीजिए। अब इस माला को गले में धारण करें। इस उपाय को करने से शनि की अनिष्टता शांत हो जाएगी।
शनिवार को काले चने पानी में भिगो दें। अब इन चनों को कच्चा कोयला, लोहे की पत्ती, काले वस्त्र में बांधकर मछलियों के सामने डाल दें। यह उपाय एक साल तक करने से शनि का क्रोध शांत हो जाता है।  शनिवार को कांसे की कटोरी में तिल का तेल भरें लीजिए अब उसमें अपना प्रतिबिंब देखकर तेल का दान कर दीजिए। वहीं, शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक प्रज्वलित करें।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)

Comments

Popular posts from this blog

फिटकरी के करे ये चमत्कारी उपाय होगा हर कर्ज दूर।

घर लगाए मां लक्ष्मी का मनपसंद पौधा और पाए माँ लक्षमी कृपा।

रविवार को करें ये आसान उपाय चमक जाएगी आपकी किस्मत।

बनते काम बिगड़ते है तो रविवार करे ये आसान उपाय।

वास्तु टिप्स :- शत्रु कर रहा है परेशान करें ये उपाय परेशानी होगी ख़त्म।

वास्तु टिप्स :-घर आ रही आर्थिक तंगी करें ये अचूक उपाय बदल जाएगी आप किस्मत।

सात शुक्रवार लगातार करें ये उपाय धन की देवी माँ लक्ष्मी बनी रहेगी कृपा।