धर्म डेस्क::-ऐसा कई बार होता है कि सब कुछ सही चल रहा होता है और अचानक से कुछ काम बिगड़ने लगते हैं। बना बनाया काम जब बिगड़ने लगे तो यह समझ लेना चाहिए कि जातक का सूर्य कमजोर हो गया है।कुंडली में यदि सूर्य की गति धीमी, कमजोर या अस्त हो तो इंसान कि किस्मत खराब होने लगती है। सूर्य का कमजोर होना बनते हुए काम को बिगाड़ देता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं।
अगर आपके तमाम काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या काम में अचानक से विघ्न आने लगते हैं तो आपको शनिवार के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए और पीपल के नीचे बैठकर शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए।
रविवार को जरूर करें यह काम
इस दिन सूर्य को अर्घ्य देते हुए ‘ॐ सूर्याय नम:’ का जाप करें।
रविवार के दिन काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाएं। काली चिड़िया को दाना भी डाला जा सकता है। ऐसा करने से आपके बिगड़ते काम बनने लगेंगे। रविवार के दिन तेल से बने भोजन का दान गरीब को करें। रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रख दें और सोमवार को सूर्योदय से पहले स्नान-ध्यान करने के पश्चात उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती हैं। सूर्य देव के निमित्त व्रत रखें इससे आपकी पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और नेत्र और चर्म रोगों से मुक्ति भी मिलेगी। सूर्यदेव को हमेशा मजबूत बनाने की कोशिश करें, क्योंकि ये ग्रह ही अन्य ग्रहों को संचालित करता है।
सोमवार को सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। घर से निकलने के पहले दूध या पानी का घूंट जरूर भरें। संभव हो तो पहले ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र जपें और फिर कदम बाहर निकाले। घर से बाहर निकलने से पहले जेब या पर्स में सफेद रूमाल जरूर रखें।
मंगलवार- आज हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली को एक तैयार पान और लाल फूल अर्पित करें। किसी बड़े काम को करने के लिए घर से निकल रहे हैं तो पहले शहद चखें और ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोलें। अपनी जेब या पर्स में लाल रूमाल या कपड़ा रखें।
चूंकि शुक्रवार का दिन देवी मां का होता है। इसलिए इस दिन सफेद चीजें खाकर घर से निकलना शुभ रहता है। आप चाहे तो इस दिन दही खाकर बाहर जा सकते हैं। शनिवार के दिन अदरक या देसी घी खाकर घर से निकलना अच्छा माना जाता है। क्योंकि शनि एक क्रूर ग्रह है और अदरक का झाग उनके गुस्से को कम करने में मदद करता है। इसलिए शनिवार के दिन इसके प्रयोग से मुसीबतों से बचाव होगा।
भगवान गणपति
गौरीपुत्र गणपति का सर शनिदेव की दृष्टि के कारण ही कटा था तथा बाद मॆ उन्हे प्रथम पूज्य तथा विध्ण्कर्ता और हरता दोनो का दर्जा प्राप्त हुआ। जब तक हम भगवान गणेश की विधिवत पूजन नही करते तब तक हमारे कामों मॆ रूकावटे आती रहती है।
शनि महाराज और रुकावट
कई बार लोग कहते है की हमारे हर कार्य मॆ रूकावट आती है हमारा कोई कार्य होता नही इसका कारण शनि महाराज होते है शनिदेव की चाल अत्यंत धीमी है वह जिसे भी अपनी दृष्टि मॆ लेते है उसकी चाल भी वे रोक देते है या सामने वाला व्यक्ति बीमार पढ़ जायेगा या उसकी दुर्घटना हो जायेगी किसी न किसी कारण से उसके काम रुकेंगे ।
बिगड़े काम बनाने का उपाय: यदि कोई काम बार-बार बिगड़ रहा हो तो 1 पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेट कर गणेश जी को अर्पित करें। ऐसा करने से बाधाएं दूर होंगी और आपके काम बनने लगेंगे।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment