Featured Post

बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

Image
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba Birthday ) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।  हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कौन थे श्री खाटू श्याम जी? शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र...

वास्तु टिप्स :-आखिर मनी प्लांट पौधा किस तरह लगाना चाहिए और कौन सी कौन सी बात ध्यान रखना चाहिए।

धर्म डेस्क:- वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकते हैं। अगर घर के अंदर लगा रहे हैं तो दक्षिण दिशा की ओर होने वाली खिड़की में रखें और घर के बाहर रख रहे है, न ही  उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।
घर में कुछ पौधों को लगाना बहुत शुभ होता है। ये पौधे घर में खुशहाली लाते हैं, पैसों की बारिश कराते हैं।  कह सकते हैं कि इन पौधों का घर में होना मां लक्ष्‍मी के घर में वास करने जैसा है।  इन लकी पौधों में से एक है मनी प्‍लांट। लेकिन कुछ लोगों के घर में मनी प्‍लांट होने के बाद भी पैसों की तंगी बनी रहती हैं।  इसके पीछे कुछ कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं।  ये कारण वास्‍तु शास्‍त्र से जुड़े हुए हैं।  

मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है।  इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।  वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का पौधा जैसे-जैसे बढ़ता है, व्यक्ति वैसे-वैसे तरक्की करता है।  लिए मनी प्‍लांट लगा लेना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रखना भी जरूरी है, वरना उससे कोई फायदा नहीं होता है। 
 मनी प्‍लांट से शुभ फल पाने के लिए जरूरी है कि उसे सही दिशा में रखा जाए। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक मनी प्लांट लगाने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण पूर्व का मध्य स्थान है, जिसे आग्‍नेय कोण भी कहा जाता है।  इस दिशा में मनी प्‍लांट लगाने से सबसे ज्‍यादा फायदा होता है। 
इन बाताें का भी रखें ध्‍यान

- मनी प्‍लांट के पौधे को बुधवार के दिन व रेवती नक्षत्र में लगाना चाहिए।

- मनी प्लांट की बेले कभी भी जमीन पर लटकनी नहीं चाहिए। इन बेलों को किसी डोर के माध्यम उपर जाना चाहिए।
- मनी प्‍लांट को घर से बाहर ना लगाएं। इसे हमेशा घर के अन्दर लगाना ही शुभ होता है।
- मनीप्लांट को रोज पानी देना चाहिए, ताकि उसके पत्ते न मुरझायेंं। किसी भी पौधे के पत्तों का सफेद होना व मुरझाना अशुभ माना जाता है।
अपने मनी प्लांट को किचन के पास लगाने से बचें । अपने पौधे को इन वस्तुओं के पास रखने से भाग्य दूर हो सकता है और मनी प्लांट लाता है। मनी प्लांट को हरे या नीले फूलदान में उगाने से अधिक धन को आमंत्रित करने में मदद मिलती है, और ऊर्जा के प्रवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है।
- कभी भी घर में सूखा हुआ मनी प्‍लांट रखने की गलती न करें।  ऐसा करना घर में गरीबी को बुलावा देना है।   
- मनी प्लांट से आपको पूरा फायदा मिले इसके लिए सुनिश्चित कर लें कि इस पौधे की बेल  हमेशा ऊपर की ओर रहे। बेल का नीचे की ओर लटककर बढ़ना अशुभ होता है। 
मनी प्‍लांट के लिए उत्‍तर-पूर्व दिशा सबसे नकारात्मक मानी गई है, क्योंकि इस दिशा का प्रतिनिधि देवगुरु बृहस्पति माना गया है और उसमें व शुक्र में शत्रुवत संबंध होता है। इसलिए शुक्र से संबंधित इस पौधेे को उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखने से नुकसान होता है। हालांकि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है। पूर्व और पश्चिम दिशा में भी मनीप्लांट का पौधा लगाना अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि ऐसा होने से पति-पत्नी के आपस में रिश्ते मधुर नहीं रहते है एंव परिवार में तनाव भरा माहौल रहता है। बुधवार के दिन गणेश जी के इन मंत्रों का जाप करने से मिलेंगे लाभ
- आमतौर पर लोग मनी प्‍लांट को छत, बालकनी या लॉन में लगाते हैं, ताकि उसकी बेल आराम से फलें-फूलें और सुंदर भी दिखें। लेकिन वास्‍तु के मुताबिक इससे फायदा नहीं होता है। मनी प्‍लांट से होने वाले शुभ प्रभाव को पाने के लिए उसे घर के अंदर लगाना चाहिए।  तभी घर में सुख-समृद्धि रहती है।  
प्रमाण :-
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)


Comments

Popular posts from this blog

फिटकरी के करे ये चमत्कारी उपाय होगा हर कर्ज दूर।

घर लगाए मां लक्ष्मी का मनपसंद पौधा और पाए माँ लक्षमी कृपा।

रविवार को करें ये आसान उपाय चमक जाएगी आपकी किस्मत।

बनते काम बिगड़ते है तो रविवार करे ये आसान उपाय।

वास्तु टिप्स :- शत्रु कर रहा है परेशान करें ये उपाय परेशानी होगी ख़त्म।

वास्तु टिप्स :-घर आ रही आर्थिक तंगी करें ये अचूक उपाय बदल जाएगी आप किस्मत।

सात शुक्रवार लगातार करें ये उपाय धन की देवी माँ लक्ष्मी बनी रहेगी कृपा।