धर्म डेस्क:- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई उपाय बताए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे उपाय भी बताए जाते हैं जिनसे आपकी सभी समस्याओं का निवारण हो सकता है। हर व्यक्ति के जीवन में कभी अच्छा तो कभी बुरा समय आता रहता है। जब भी कभी किसी व्यक्ति का बुरा समय आता है तो वह हर प्रकार के पैतरें अपनाता है, बुरे समय में व्यक्ति को भगवान का सहारा रहता है। अपने बुरे समय में व्यक्ति बस यही चाहता है की किसी तरह उसका बुरा समय टल जाए। वह चाहता है कि ऐसे समय में कोई ऐसा उपाय कोई ऐसा टोटका उसे मिल जाए जिससे उसके बुरे समय का प्रभाव कम हो जाए। लेकिन क्या आपको पता है की कई बार लोगों का भाग्य भी उसका साथ नहीं देता उनका भाग्य ही ऐसा होता है जिससे की उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पीपल पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी बांध लें। इसके बाद सुबह या शाम में अपनी सुविधा के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबाकर चले आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस उपाय को लगातार 3 बुधवार तक करने से समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है।
प्राचीन मान्यता है कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है जो कंगाली और दरिद्रता को दूर करके घर में सुख-संपत्ति की वृद्घि करने में सहायक होती है।
यही कारण है कि झाड़ू को छुपाकर रखने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि झाड़ू को कभी पटकना नहीं चाहिए और न पैर लगाना चाहिए।
जो लोग धन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं उन्हें किसी भी शुक्रवार के दिन एक झाड़ू ले जाकर मंदिर में दान कर देना चाहिए। झाड़ू के दान से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आय में आने वाली बाधा दूर होती है।
किसी भी शुक्रवार के दिन अशोक के पेड़ की जड़ लाकर उसे गंगा जल से शुद्घ कर लें। इसके बाद इसे लाल कपड़े में लपेट कर दाएं बाजू में बांध लें। अगर आप चाहें तो इसे तिजोरी या धन रखने के स्थान में भी रख सकते हैं।
इसके अलावा एक अन्य उपाय यह है आजमा सकते हैं कि गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर बाजू में बांध लें। यह भी धन बाधा दूर करने के कारगर माना गया है।
इसका कारण यह है कि केले की जड़ से गुरु अनुकूल होता है और अशोक की जड़ से शुक्र। दोनों ही ग्रह धन और सुख के कारक हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि केवल एक ही वस्तु का प्रयोग करें। दोनों का प्रयोग करेंगे तो परिणाम विपरीत भी हो सकता है क्योंकि इन दोनों ग्रहों में शत्रुवत संबंध है।
इस नारियल को शाम के समय सुनसान स्थान पर ले जाकर जमीन में दबा दें। इस उपाय से ग्रह दोषों के कारण धन आगमन में आ रही बाधा दूर होगी एवं आकस्मिक परेशानियों से भी बचाव होगा।
कोशिश करें कि हर शनिवार चिटियों को आटा दें और शनि महाराज को सरसो तेल का दीपक दान करें।
इसके बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें. पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें।
ऐसा करने पर कुछ ही समय में धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी। ध्यान रखें कि पर्स में किसी भी प्रकार की अधार्मिक वस्तु कतई न रखें। इसके अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिए। सिक्के और नोट को कायदे से रखें बेतरतीब ना रखें।
पानी की ना हो बरबादी:
पानी की बरबादी जितनी होगी, पैसों की तंगी उतनी ही बढ़ेगी। पानी बरबाद ना करें. ध्यान रखें कि घर को कोई भी नल ना टपकता हो। इससे वास्तु दोष होता है. नकारात्मक ऊर्जा प्रभावशाली हो जाती है। पैसों की तंगी आ जाती है। घर की सारी सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती हैं। इसका असर स्वास्थ्य और धन दोनों पर होता है।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment