धर्म डेस्क:- किस्मत चमकाने के आसान उपाय दुनिया में हर आदमी अपनी-अपनी किस्मत के बल पर जीवन यापन करते हैं और जो जितनी मेहनत करता है उतना ही उसको मिलता है यहां हर आदमी भाग्य और किस्मत को दोष देता है जबकि व्यक्ति अगर कर्म करे तो उसका जीवन बदल जाता है हर आदमी यही सोचता है कि उसको बैठे बैठे दुनिया के तमाम शोहरत धन दौलत खुशी आनंद प्राप्त हो जाए परंतु ऐसा होना क्या संभव है शायद नहीं।
प्रतिदिन सुबह खाना बनाने समय पहली रोटी गाय के लिए निकाल दें और शाम को खाना बनाते समय आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकाल लें, अब इसे गाय व कुत्ते को खिलाएं। ऐसा करने से आपका भाग्य उदय होगा और आपके शत्रु भी हार जाएंगे।
शनिवार का दिन शनि भगवान का माना जाता है। इस दिन आपको काले अथवा नीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके साथ ही यदि आप भगवान शनि को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पीपल के नीचे हर शनिवार सरसों के तेल का एक दिया जलाएं। ऐसा करने से आपका भाग्य उदित होगा।
प्रकृति के सबसे बड़े देवता के रूप में सूर्य ही हैं ऐसे में अपनी किस्मत चमकाने के लिए सूर्य देवता की आराधना करनी चाहिए। और प्रतिदिन स्नान आदि करके सूर्य देवता को जल अर्पित करें इससे आपकी किस्मत चमकेगी।
यदि आप अपनी किस्मत चमकाने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए बहुत ही अच्छा है अर्थात चीटियों को यदि प्रतिदिन आटा खिलाते हैं तो आपके पाप पुण्य में बदल जाएंगे और आपकी किस्मत भी बदल जाएगी चींटियों को आटा खिलाने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है घर में धन-धान्य से पूर्णता रहती है और आप कम समय में अपनी इच्छाएं पूर्ण कर लेंगे।
सुबह जब घर में भोजन बने तो सबसे पहले वाली रोटी अलग निकाल लें। इस बात का ध्यान रखें कि ये रोटी अन्य रोटियों से थोड़ी बड़ी हो ताकि आसानी से इसके चार टुकड़े किए जा सकें। अब इस रोटी के बराबरी से चार टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे- खीर, गुड़ या शक्कर रख दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बाहर का कोई व्यक्ति आपको यह टोटका करते हुए न देख पाए।
रोटी के चार टुकड़ों में से सबसे पहला वाला गाय को खिला दें और भगवान से प्रार्थना करें कि आपकी समस्याओं का निदान जल्दी से जल्दी हो जाए और आपकी मनोकामना पूरी हो। धर्म ग्रंथों के अनुसार गाय में ही सभी देवताओं का निवास होता है इसलिए सबसे पहले रोटी गाय को ही दी जाती है।
अब दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें। शिवमहापुराण के अनुसार कुत्ते को रोटी खिलाते समय बोलना चाहिए कि- यमराज के मार्ग का अनुसरण करने वाले जो श्याम और शबल नाम के दो कुत्ते हैं, मैं उनके लिए यह अन्न का भाग देता हूं। वे इस बलि को ग्रहण करें। इसे कुक्कर बलि कहते हैं।
अब रोटी के तीसरे भाग को कौओं को खिला दें और बोलें- पश्चिम, वायव्य, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में रहने वाले जो पुण्यकर्मा कौए हैं, वे मेरी इस दी हुई बलि को ग्रहण करें। धर्म ग्रंथों में इसे काक बलि कहते हैं।
अब रोटी का अंतिम टुकड़ा जो बचा है उसे घर पर आए किसी भिक्षु को दे दें। इस प्रकार ये छोटा सा उपाय रोज करने से आपकी किस्मत कुछ ही दिनों में बदल जाएगी और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी।
इससे भी चमक उठता है भाग्य
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी भी तालाब, झील या नदी में मछलियों को नित्य जाकर आटे की गोलियां खिलानी चाहिए। कहते हैं कि भाग्य को चमकाने या फिर रूठे भाग्य को मनाने के लिए यह एक अचूक उपाय है। मान्यता है कि जो भी जातक नियमित रूप से यह उपाय करता है। साथही कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।
रोज ताजे फूलों से करें देवी-देवताओं का श्रृंगार
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं का रोज ताजे फूलों से श्रृंगार करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में स्थापित देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और साधक का भाग्य चमका देते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से जातक के पाप कर्मों का क्षय हो जाता है और ईश्वर की कृपा से जातकों की सोई किस्मत भी जग जाती है।
प्रमाण :- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment