Featured Post

बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

Image
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba Birthday ) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।  हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कौन थे श्री खाटू श्याम जी? शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र...

नकारात्मकता ऊर्जा हो रही परेशानियों छुटकार कैसे पाया कैसे नकारात्मकता को घर से बाहर करें।

धर्म डेस्क:-  अपने घर से नेगेटिविटी यानी नकारात्मकता को दूर करें सकारात्मक माहौल बनाएँ। कुछ बेहद सरल तरीकों से ऐसा किया जा सकता है।  नकारात्मक ऊर्जा का भी अपना वजूद होता है।  जो हमारे आस-पास मौजूद होती है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि, हम अपनी ओर से जीवन में सकारात्मक रहने की भरपूर कोशिश करते हैं। लेकिन इसके बावजूद घर में बुरी ऊर्जा मौजूद हो सकती है। नेगेटिव एनर्जी, यानी नकारात्मक ऊर्जा की वजह से परिवार के सदस्यों की सेहत खराब रहती है, साथ ही परिवार में वाद-विवाद और झगड़े भी हो सकते हैं। यह लोगों को आलसी और उदास बना देता है, साथ ही व्यक्ति के व्यवहार में कड़वाहट भर जाती है। नकारात्मक ऊर्जा की वजह से तन और मन से सकारात्मक भावनाएँ बाहर चली जाती हैं, जिससे लोग हमेशा निराश और थका हुआ महसूस करते हैं। अगर आपको भी अपना घर बिल्कुल नीरस लगने लगा है, तो आप भी अपने घर से नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को दूर करने के लिए तैयार हो जाइए।जानिए भगवान शिव को भस्मासुर से बचने के लिए क्यों छिपना पड़ा


नकारात्मक हवा को बाहर निकलने देकर घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें। जब कमरों में ताजी हवा आने देना संभव हो तो सभी खिड़कियों को खोल दें। कमरे में तकिए, कंबल और कालीन को भी झाड़ें।

घर में सामानों के इधर-उधर बिखरे रहने की वजह से चिड़चिड़ापन और नकारात्मकता की भावना आती है। यह भी एक बड़ा संकेत है, जिससे पता चलता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है। इससे तनाव पैदा होता है और सकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है। अब सवाल है कि, घर के अस्त-व्यस्त माहौल की वजह से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा से कैसे छुटकारा पाएँ? अगर किसी जगह से गैर-जरूरी सामानों को हटाकर उसे व्यवस्थित किया जाए, तो वहाँ ज्यादा शांति और खुलापन महसूस होता है। आप जिन चीजों का अब इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें किसी जरूरतमंद को दान कर दें। इसके अलावा, कमरे को साफ रखने से चीजों को ढूंढना आसान हो जाता है। किताबों को साफ-सुथरे ढंग से रखने के साथ-साथ अलमारी में कपड़ों को तह करके रखना सीखें। वॉडरोब ऑर्गनाइजर और बॉक्स की मदद से घर में छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखें।
सबसे पहले यह स्वीकार कर लीजिये कि दुख है, और तभी आप उस पर विजय पा सकते हैं। जब नुकसान की याद ताज़ा होती है तब आपके दुख को आपका पूरा ध्यान चाहिए होता है। हालांकि आपको लंबे समय तक दुखी नहीं रहना चाहिए।
पौधे हवा में मौजूद जहरीले पदार्थों को अपने भीतर खींच लेते हैं, नकारात्मक ऊर्जा को हटाने में मदद करते हैं, साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और खुशहाली लेकर आते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व में तुलसी का पौधा रखें, क्योंकि यह हर तरह की सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने तथा घर में अच्छी ऊर्जा लाने में मददगार है। 

लकी बैम्बू का पौधा किस्मत जगाने वाला होता है, जिससे सेहत के साथ-साथ लव लाइफ भी अच्छी हो जाती है। रस से भरा पौधा, एलोवेरा भी बदकिस्मती और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, साथ ही इसे हवा को साफ करने के लिए भी जाना जाता है। 
जैस्मिन  का पौधा अच्छी ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है और रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसी तरह मनी प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट जैसे पौधे घर में खुशहाली लाते हैं, और अच्छी भावनाओं को जगाकर बुरी भावनाओं को दूर करते हैं।

सुगंधित मोमबत्तियां और सुगंधित तेल जलाना भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। संतरे की महक धूप जैसी सकारात्मक चीजों का प्रतीक है और मूड को अच्छा करने में मदद करती है। आप संतरे के तेल के कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर घर में छिड़क सकते हैं।
सूरज की किरणों घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में बहुत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। घर की सारी खिडकियों व दरवाज़ों को खोलें और ताजी हवा को अंदर आने दें। आप चाहें तो पंखा भी चला सकते हैं। 

यदि आपको कोई मंत्र या श्लोक आता है तो रोज सुबह नहाने के बाद उसका उच्चारण करें।  घर के वातावरण को भक्तिमय बनाने के लिए किसी भजन गायक की सीडी चलाएं। इस तरह आपका मन शांत रहेगा एवं आप अपने दिन की शुरुआत सही तरीके से कर पाएंगे।  यह आदत आपके ध्यान को केंद्रित रखती है एवं आपके मन में बुरे विचारों को पनपने से रोकती है।  चाहे तो इसे आज़मा कर देख सकते हैं। 
दीवार पर भगवान की तस्वीर टांगे
दीवार पर किसी भगवान  की तस्वीर टांगें या घर के किसी प्रिय स्थान में उनकी एक प्रतिमा रखें। कहते हैं कि ऐसे भगवान की प्रतिमाएं आपके घर को खुशहाली से भरती हैं। 
प्रमाण :-
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)

Comments

Popular posts from this blog

फिटकरी के करे ये चमत्कारी उपाय होगा हर कर्ज दूर।

घर लगाए मां लक्ष्मी का मनपसंद पौधा और पाए माँ लक्षमी कृपा।

रविवार को करें ये आसान उपाय चमक जाएगी आपकी किस्मत।

बनते काम बिगड़ते है तो रविवार करे ये आसान उपाय।

वास्तु टिप्स :- शत्रु कर रहा है परेशान करें ये उपाय परेशानी होगी ख़त्म।

वास्तु टिप्स :-घर आ रही आर्थिक तंगी करें ये अचूक उपाय बदल जाएगी आप किस्मत।

सात शुक्रवार लगातार करें ये उपाय धन की देवी माँ लक्ष्मी बनी रहेगी कृपा।