धर्म डेस्क :- धन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है। कभी-कभी काफी मेहनत करने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में धन नहीं आ पाता है और हम आर्थिक परेशानियों से जुझते रहते है। ज्योतिषशास्त्र ने कुछ ऐसी युक्तियां बताई है जिनसे आर्थिक परेशानियों से लिफ्त जातक को तुरंत मुक्ति मिल जाएगी और धन लाभ होना प्रारंभ हो जाएगा। आज हम आपको लक्ष्मी हासिल करने और लक्ष्मी को स्थिर करने के उपाय बताएंगे।
सुखी दांपत्य जीवन के लिए
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु संग माता लक्ष्मी की पूजा करने से संपन्नता और सभी तरह के सुखो की प्राप्ति होती है। कुंडली में गुरु को अच्छा फल देने के लिए बृहस्पतिवार के दिन व्रत और पूजा करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के इस उपाय से व्यक्ति का दांपत्य जीवन में हमेशा सुखमय रहता है।
धन प्राप्ति के लिए
ज्योतिष में धन प्राप्ति और मां लक्ष्मी की कृपा के लिए गुरुवार के उपाय बहुत ही कारगर होते हैं। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा और शाम के समय दीपक जलाना शुभ माना गया है। गुरुवार के दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पीले चंदन और केसर लगाकर पूजा करता है उसको धन की प्राप्ति होती है। इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती है।
शिक्षा में सफलता के लिए
ज्योतिष में गुरु ग्रह को शिक्षा का कारक ग्रह माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में गुरु अच्छे भाव में नहीं होते तो जातक की शिक्षा में रुकावटें आती हैं। कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। इस उपाय से शिक्षा में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर होती है।
घर और कार्यस्थल में धन वर्षा के लिए मछलीघर रखें। इसको उत्तर या उत्तरपूर्व दिशा की तरफ रखें। ध्यान दे कि आपके घर में कोई नल लीक नहीं करना चाहिए और चूल्हे पर रखा दूध या चाय उबलना नहीं चाहिए वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की संभावना रहती है।
गुरुवार के मंत्र
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।
पूजा में प्रयोग आने वाली सबसे पहली चीज
जगत जननी की पूजा के शुरुआत कलश स्थापना से की जाती है इसके लिए मिट्टी का प्रयोग किया जाता है। जौ बोने के लिए मिट्टी चाहिए। इसके बाद जौ की जरूरत पड़ती है। कलश में मिट्टी डालने के बाद जौ का प्रयोग किया जाता है। सबसे पहले मिट्टी की एक परत बिछाई जाती है फिर उसमें जौ डाले जाते हैं और फिर एक परत और मिट्टी की बिछाई जाती है। ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है।
पूर्णिमा कि सुबह हरे रंग के कपड़े की छोटी थैली तैयार करें और भगवान गणेश के आगे ‘संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का 11 बार पाठ करें। उसके बाद थैली में 7 मूंग, 10 ग्राम साबुत धनिया, पंचमुखी रूद्राक्ष, चांदी का रुपया और 2 सुपारी रखें। फिर इस थैली को वहां रख दे जहां आप अपने पैसे रखते है। गणेश जी को शुद्ध घी के मोदक भी खिलाएं इससे आर्थिक स्थिति में शीघ्र ही सुधार आएगा।
झाड़ू से धन आगमन के रास्ते बनाएं
प्राचीन मान्यता है कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है जो कंगाली और दरिद्रता को दूर करके घर में सुख-संपत्ति की वृद्घि करने में सहायक होती है।
यही कारण है कि झाड़ू को छुपाकर रखने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि झाड़ू को कभी पटकना नहीं चाहिए और न पैर लगाना चाहिए।
जो लोग धन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं उन्हें किसी भी शुक्रवार के दिन एक झाड़ू ले जाकर मंदिर में दान कर देना चाहिए। झाड़ू के दान से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आय में आने वाली बाधा दूर होती है।
प्रमाण :-इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)
Comments
Post a Comment