Featured Post

बाबा खाटू श्याम जन्मदिन : Baba Khatu Shyam Birthday

Image
श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba Birthday ) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं।  हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री खाटू श्याम जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस दिन श्री खाटू श्याम जी की विधिवत पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्री खाटूश्याम जी भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार हैं। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम की भव्य मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि यहां भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कौन थे श्री खाटू श्याम जी? शास्त्रों के अनुसार श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वे पांडु के पुत्र भीम के पौत्र...

जानें क्या हुआ जब कृष्ण की प्रेमिका राधा और उनकी पत्नी रुक्मिणी का हुआ आमना सामना


bollywood news,indian saints,god,hinduism,radha krishna,radha krishna love story,love story,sadhguru krishna,sadhguru,sadhguru jaggi,sadhguru vasudev,krishna love,krishna story,sadhguru krishna love,radha love,sadhguru radha,sadhguru radha love,sadhguru enlightenment,sadhguru love,sadhguru 2018,sadhguru latest,new sadhguru,krishna,raasleela,latest news,how rukmini was born,bollywood,why krishna not married to radha

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते है कि भगवान श्रीकृष्ण का विवाह रुक्मिणी जी के साथ हुआ था परंतु श्रीकृष्ण के साथ राधा का नाम अजर अमर है। आप किसी भी चित्र को देखेंगे तो राधा कृष्ण का चित्र ही नजर आता है। और सामान्यतः जो भी मंदिर है वहां राधा कृष्ण की ही पूजा होती है। आज हम भगवान कृष्ण, राधा और रुक्मिणी से जुड़ी हुई कथा बताने जा रहे है।

एक समय की बात है सूर्य ग्रहण हो रहा था तभी नंद बाबा, यशोदा के संग राधा कुरुक्षेत्र पधारे। यहां हम आपको बता दे कि उस समय श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह हो चुका था । जब रुक्मिणी की नजर राधा पर गयी तो वे राधा के सौंदर्य को देखकर दंग रह गयी। और जलन के मारे राधा को कुछ ज्यादा ही गर्म दूध पीने को दे दिया।

ऐसा करने के पश्चात रुक्मिणी श्रीकृष्ण के कक्ष में गयी। वहां उन्होंने देखा कि श्रीकृष्ण के हाथ जले हुए थे। जब रुक्मिणी ने इसका कारण पूछा तब श्रीकृष्ण ने बताया कि तुमने को राधा को गर्म दूध दिया था उससे उसके हाथ जल गए और क्योकि राधा मेरे ह्रदय में वास करती है इसलिए मुझे भी उतनी ही तकलीफ हो रही है। यह देखकर रुक्मिणी को आत्मग्लानि होने लगी। और अपने इस कर्त के लिए भगवान से क्षमा मांगी।


पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हर रोज एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेट करने के लिए हमें फॉलो करें।

Comments

Popular posts from this blog

फिटकरी के करे ये चमत्कारी उपाय होगा हर कर्ज दूर।

घर लगाए मां लक्ष्मी का मनपसंद पौधा और पाए माँ लक्षमी कृपा।

रविवार को करें ये आसान उपाय चमक जाएगी आपकी किस्मत।

बनते काम बिगड़ते है तो रविवार करे ये आसान उपाय।

वास्तु टिप्स :- शत्रु कर रहा है परेशान करें ये उपाय परेशानी होगी ख़त्म।

वास्तु टिप्स :-घर आ रही आर्थिक तंगी करें ये अचूक उपाय बदल जाएगी आप किस्मत।

सात शुक्रवार लगातार करें ये उपाय धन की देवी माँ लक्ष्मी बनी रहेगी कृपा।