मेष (Aries): आज आपकी गणेशजी के अनुसार संसारिक विषय के बजाय, आध्यात्मिकता में ज्यादा रूचि रहेगी। गूढ़ विद्या तथा रहस्यमय विषयों को जानने-समझने का आज आप प्रयत्न करेंगे।
वृषभ (Taurus): आज आप दांपत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे। परिवार और करीबी दोस्तों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemini): आज आपके सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा हर कार्य में गणेशजी की कृपा से सफलता और यश की प्राप्ति होगी। ऑफिस में किसी के साथ बहस या मनमुटाव के अवसर आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क (Cancer): आज आपके दिन की शुरूआत किसी बात को लेकर चिंता और उद्वेग के साथ होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी भी कोई शिकायत हो सकती है।हालांकि आज नए कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है।
सिंह (Leo): आज आपके मन में नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे। वहीं आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव भी कर सकते हैं। आज आपके माता-पिता के साथ मतभेद हो सकते हैं या उनका स्वास्थ्य खराब रहेगा।
कन्या (Virgo): आज किसी भी ऐसे काम को करने से बचें जो आपको बाद में अफसोस का एहसास कराए। हालांकि आज हर कार्य में सफलता तो आपको मिलेगी ही। अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को भी आप परास्त कर सकेंगे।
तुला (Libra): आज आपके लिए गणेशजी की सलाह है कि अपने जिद्दी व्यवहार को छोड़कर,समस्याओं के समाधान खोजने की राह पर बने रहें। वरना आज आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से मनमुटाव भी करा सकती है।
वृश्चिक (Scorpio): आज आपका मूड पूरा दिन अच्छा बना रहेगा। करीबी लोगों के साथ किसी जगह जाकर बढ़िया खाना खाने और घूमने-फिरने में समय बिताएंगे।
धनु (Sagittarius): गणेशजी के अनुसार आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है। परिवार में कलह का माहौल कायम रह सकता है।
मकर (Capricorn): आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए और अन्य नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभदायक रहेगा। बाहर घूमने जाने का कोई प्लान बना सकते हैं।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी की कृपा से आपके हरेक कार्य आज किसी भी तरह की बाधा के पूरे होंगे, जिससे मन में खुशी का एहसास होगा। ऑफिस में आज हर परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी और हर कार्य में सफलता भी मिलेगी।
मीन (Pisces): आज कोशिश रखें कि कोई भी नकारात्मक विचार पर हावी ना हो पाएं। आज मानसिक अस्वस्थता के कारण आपका मन पूरा दिन उदास रह सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या भी परेशान कर सकती है।
Comments
Post a Comment